Mirzapur unique Ravan Vadh Video: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में रावण का अनोखा वध देखने को मिला. यहां रावण को आग नहीं लगाई गई बल्कि रावण पर राम के तीर चलाने के बाद लोग बुरी तरह से रावण पर टूट पड़े. उन्होंने रावण को बुरी तरह पीटा और फिर उसकी अस्थियां लूटकर ले गए. रावण के इस अनोखे वध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.