Nainital Heavy Rain Video: नैनीताल जिले में लगातार भारी बारिश के चलते सभी थानों और चौकियों को आपदा उपकरणों के साथ अलर्ट मोड में रखा गया है. साथ ही जनता से तेज बहाव वाले नदियों और नालों की ओर न जाने और बाढ़ एवं आपदा संभावित क्षेत्रों में निवासरत लोगों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की गई है. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए तत्काल डायल 112 और जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 9411112979 सिटी कंट्रोल रूम 05946-220019 जारी किए गए हैं. भारी बारिश के दौरान देर रात पुलिस ने प्रभावित लोगों को रेस्क्यू करने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.