सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निवीर के खिलाफ एक तरफ जहां देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं सरकार के अलावा भी कई ऐसे लोग और संस्थाएं जो लगातार इस स्कीम के फायदों को लेकर युवाओं का जागरूक करने में लगी हैं. इसी कड़ी में सुन्नी उलमा काउंसिल ने फैसला किया है कि वह मस्जिदों से युवाओं को इस स्कीम के बारे में जागरूक करेगा. सुन्नी उलमा काउंसिल के महासचिव हाजी सलीस ने ज़ी मीडिया से बताया कि वो मस्जिदों से अग्निवीर बनने के लिए युवाओं को प्रेरित करेंगे, इसके लिए सुन्नी उलमा काउंसिल मस्जिद के इमामों को पत्र लिखेगी. उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती की इस स्कीम से युवाओं को रोजगार मिलेगा और देश के लिए युवाओं की फौज तैयार होगी.