Diljit Dosanjh Video: लखनऊ में आयोजित कॉन्सर्ट के दौरान, पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने गानों में शराब का ज़िक्र करने पर हो रही आलोचनाओं का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि गानों पर सेंसरशिप की बात हो रही है तो फिल्मों में भी सेंसरशिप होनी चाहिए. दिलजीत ने मीडिया और एक टीवी एंकर को चैलेंज देते हुए कहा कि उनके गाने शराब के संदर्भ के बिना भी लोकप्रिय हैं. यह भी स्पष्ट किया कि उनके कई गाने, जैसे "बॉर्न टू शाइन", "गोट", "लवर", और "नैना", बिना शराब का ज़िक्र किए भी हिट रहे हैं.