Opinion poll 2024: चुनाव के ऐलान से पहले ZEE मीडिया के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया. ये ओपिनियन पोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे पर और देश में CAA लागू होने के ठीक बाद किया गया. ओपिनियन पोल में जानिए यूपी में 'दो लड़कों' की जोड़ी से जुड़ेंगे वोटर या दोबारा कमल खिलेगा?