Aligarh School Children Vaccination News: अलीगढ़ के थाना दादों इलाके में एक सरकारी स्कूल में अचानक 50 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. बच्चों को आनन-फानन में पास के सीएससी में भर्ती कराया गया. परिजनों के मुताबिक बच्चों को स्कूल में जबरन कोरोना वैक्सीन लगाई गई उनके साथ मारपीट की गई, जिसकी वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. वहीं प्रशासन ने बच्चों के परिजनों के आरोपों को खारिज किया है. प्रशासन के मुताबिक बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी गई थी जिसके बाद बच्चों को हल्का बुखार आ गया.