सोनभद्र में 2 दिन पहले हुए हादसे का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से पोकलेन मशीन करीब 100 फुट की ऊंचाई से नीचे गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में पोकलेन मशीन में बैठे ऑपरेटर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई थी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब खदान में पहाड़ की मिट्टी हटाई जा रही थी और उसी वक्त मिट्टी सरक गई और यह हादसा हो गया यह पूरी घटना डाला चौकी के लंगड़ा मोड़ के खनन क्षेत्र की है.