Poonam Pandey At Shiv Ganesh Mandir: पूनम पांडे कभी अपने हॉट वीडियो तो कभी बच्चों और भगवान के प्रति अपने प्रेम के लिए सुर्खियों में आती ही रहती हैं. पूनम पांडे इस बार जब शिव गणेश मंदिर में दर्शन के लिए गईं तो उसके बाद उन्होंने गरीब बच्चों को कई उपहार बांटे. पूनम पांडे की परोपकारिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.