जैसा कि पहले ही आशंका जताई जा रही थी जुमे की नमाज पर उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हालात बिगड़ सकते हैं और इसके लिए पहले ही प्रशासन की तरफ से सतर्कता बरती जा रही थी. लेकिन प्रयागराज में वही हुआ जिसकी आशंका थी. यहां खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज के बाद पथराव कर दिया. खबर है कि पुलिस से भी टकराव हुआ और पुलिस वालों पर पत्थर फेंके गए. जिसके बाद पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग करते हुए पत्थर फेंक रहे लोगों को खदेड़ दिया और वो गलियों में भाग गए. हालांकि अब हालात काबू में हैं लेकिन स्थित तनावपूर्ण बनी हुई है. बता दें कि कानपुर में तीन जून को हुई हिंसा के मद्देनजर प्रयागराज पुलिस और प्रशासन सतर्क था. शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी सुबह से ही गश्त पर थे, लेकिन फिर दंगाई अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.