Prayagraj Protest Video: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के अभ्यर्थियों ने प्रयागराज में भारी हंगामा किया और उग्र प्रदर्शन करते हुए बैरिकेडिंग तोड़ दी. यह प्रदर्शन आयोग की परीक्षा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के विरोध में किया गया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने आयोग के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने आयोग की परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की मांग की. इस प्रदर्शन के कारण शहर में यातायात बाधित हुआ और पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए भारी बल तैनात करना पड़ा. आयोग ने अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है और मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है.