Loksabha Election 2024 Baghpat: लोकसभा चुनाव की उद्घोषणा के बाद अब बागपत की जनता को 26 अप्रैल का इंतजार जब यहां वोटिंग...लेकिन उससे पहले ज़ी उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड की टीम ने ऑनग्राउड जाकर बागपता की जनता की नब्ज टटोली और यह जानने की कोशिश की कि इस बागपत की राजनीतिक बगिया में कमल खिलेगा या फिर चलेगी साइकिल. देखिये सीधे ग्राउंड से इलेक्शन की राम-राम.