Viral Video: कपूर खानदान हर साल धूमधाम से क्रिसमस सेलिब्रेट करता है. इस बार का क्रिसमस तो कपूर खानदान के लिए बेहद खास रहा. आलिया और रणबीर की लाडली राहा का चेहरा रिवील किया गया. अब कपूर परिवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें केक पर शराब डालने के बाद रणबीर केक काटते नजर आ रहे हैं. साथ ही एक्टर ने जय माता दी भी बोला. जिसके बाद अब यूजर्स ने उन्हे ट्रोल कर दिया है.