Rapid Rail Video Delhi to Meerut: जल्द ही राजधानी दिल्ली और मेरठ आने-जाने वाले यात्रियों को आसान और आरामदायक सफर मिलने जा रहा है. इसके लिए RRTS ने रैपिड रेल का मोहन नगर से साहिबाबाद तक ट्रायल किया गया जो सफल रहा. Rapidex के पहले चरण के उद्घाटन की तैयारी के साथ-साथ किराया तह होने पर भी विचार किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार तीन से चार रुपये प्रति किलोमीटर रैपिड ट्रेन का किराया हो सकता है. :Watch Rapid Rail Delhi to Meerut Route