Saiee Manjrekar-Sufyan Nadiadwala: डेटिंग की अटकलों के बीच सई मांजरेकर और सुभान नाडियाडवाला जुहू में अलग-अलग स्पॉट हुए. इस दौरान दोनों ने ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी हुई थी. जहां एक ओर सई ब्लैक शॉर्ट ड्रेस और मैचिंग जूते पहने नजर आईं. जिसमें वो बेहद क्यूट दिखी. तो दूसरी ओर सुभान को भी पूरी तरह से ब्लैक ड्रेस में देखा गया.