Akhilesh Yadav Video: एक ओर जहां देशभर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं उत्तर प्रदेश की बड़ी विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के नेता अपनी हरकतों से पार्टी की खिल्ली उड़ाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे. उनके आगमन से पहले जाजमऊ पुल के पास उनकी स्वागत की तैयारी की गई वहीं इस दौरान टेंट में बैठने को लेकर सपा समर्थक आपस में ही लड़ बैठे.