Saharanpur Robbers Loot: सहारनपुर के थाना नकुड क्षेत्र के अंबेहटा पीर में स्थित जन सेवा केंद्र में बाइक सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की. बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया और पैसे और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए. घटना के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसके आधार पर पुलिस ने तहरीर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.