Unnao Viral Video: उन्नाव के दही थाना क्षेत्र के पुरवा मोड़ पर सिविल पुलिस और यातायात पुलिसकर्मियों में धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल हो रहा है. यहां एक ट्रक को रवाना करने को लेकर दोनों पुलिसकर्मी धक्का-मुक्की करते नजर आए. बताया गया कि सिपाहियों में डायवर्जन प्वाइंट को लेकर कहासुनी हो गई. लखनऊ जाने वाली गाड़ियों को डायवर्जन प्वाइंट से आगे निकालने को लेकर ट्रैफिक पुलिस और खाकी आमने-सामने आ गए. विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.