Cause of Heart Attack: भीषण सर्दी से हार्ट अटैक के मामले बढ़ जाते हैं यह चौंकाने वाली बात सामने आई हैं कानपुर से. यहां एलपीएस हृदय रोग संस्थान द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 22 लोगों की हृदय घात से मौत हो गई है. इतना ही नहीं अभी भी यहां 723 हृदय रोगियों का इलाज चल रहा है.