Arayan khan Drugs Case:आर्यन खान ड्रग्स केस में NCBk के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. शाहरुख खान के साथ चैट में हुए खुलासों सहित एनसीबी की चार्जशीट में वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. एक ब्रिटिश नागरिक ने आरोप लगाया है कि छापेमारी के दौरान समीर वानखेड़े के एक साथी अधिकारी ने उससे 30 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी छीन ली. इसके अलावा वानखेड़े पर आय से अधिक संपत्ति और खर्च करने के भी सबूत मिले हैं. इस वीडियो में देखिये NCB की चार्जशीट में क्या-क्या है.