Shahjahanpur Tantra Mantra Case: शहाजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुलिस ने एक घर के कमरे से 5 बच्चों सहित 2 महिलाओं को रेस्क्यू किया. सभी की हालत बेहद खराब थी. जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग हफ्ते भर से घर से बाहर नहीं निकले थे और एक ही कमरे में बंद थे. पुलिस ने 5 बच्चों और महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया. आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों ने तंत्र मंत्र के चक्कर में खुद को कमरे में भूखे प्यास बंद कर रखा था. पुलिस ने जब उन्हें रेस्क्यू किया तो सभी के मुंह पर लाल रंग लगा हुआ था.