Shilpi Raj New Video: वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के दुबई स्पेशल सीरीज में से इस बार एक बेहद ही धमाकेदार और ग्लैमर से भरपूर लोकगीत 'पियवा दुबईया घुमावे' रिलीज किया गया है. जिसमें पहली बार एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन अभिनेत्रियों पर गाने को फिल्माया गया है. जहां इस सॉन्ग में तीन एक्ट्रेस हैं तो वही इसमें विजय चौहान, वेद शर्मा और गोल्डी जायसवाल भी इनके साथ कदम से कदम मिला रहा हैं. सॉन्ग को ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज ने अपनी खास शैली में गाया है. देखिए वीडियो....