Sarv Pitru Amavasya 2023: इस बार सर्व पितृ अमावस 14 अक्टूबर दिन शनिवार को है. शनि को पितृ अमावस होने की वजह इस दिन खास संयोग बन रहे हैं. इस वीडियो में ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी बता रहे हैं पितरों के श्राद्ध की ऐसी विधि और खास उपाय जिन्हें करने से पितरों के साथ-साथ शनिदेव भी प्रसन्न हो जाएंगे और आपका कल्याण करेंगे.