Amity University Noida: एमिटी यूनिवर्सिटी के क्लासरूम में शुक्रवार को सांप निकल आया. लेक्चर के दौरान अचानक सांप निकलने का वीडियो वायरल हो गया. नोएडा के सेक्टर 126 की एमिटी यूनिवर्सिटी में एसी वेंटिलेशन से निकलकर सांप क्लासरूम में बाहर आ गया. कुछ छात्र कुर्सियों पर चढ़ गए, बाकी सहम गए. टीचर क्लासरूम में थे, जिससे बच्चे इधर उधर नही भागे. कुछ छात्रों ने अपने फोन के कैमरे में सांप को कैद किया