Suryan Grahan Time and Places: वर्ष 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल यानी कल गुरुवार के दिन लग रहा है. इस सूर्यग्रहण को हाइब्रिड सूर्य ग्रहण कहा जा रहा है क्योंकि यह पूर्ण सूर्य ग्रहण, आंशिक सूर्य ग्रहण और वलयाकार सूर्य ग्रहण के बीच की अवस्था होगी. हाइब्रिड सूर्यग्रहण 100 साल में एक बार लगता है. हाईब्रिड सूर्यग्रहण कैसे लगता है, और यह सूर्य ग्रहण किस समय कहां-कहां दिखाई देखा, इस वीडियो में मिलेगी आपको सारी जानकारी.