Varanasi Video: वाराणसी के एक होटल में धार्मिक लोगो के आस्था के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है. शिवपुर बाईपास पर स्थित सपा नेता के होटल में खाने में पनीर की ऑर्डर के बाद पनीर के बजाय चिकन परोस दिया गया. होटल में कंपनी के मीटिंग के लिए नौ लोग रुके हुए थे. होटल में रुके लोग रेस्टोरेंट जाकर खाने में पनीर का ऑर्डर दिया था. पनीर की जगह चिकन आने पर लोगो ने होटल कर्मियों पर आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और होटल कर्मियों से जमकर बहसबाजी हुआ. होटल के इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के अद्रिका होटल का है पूरा मामला.