Sunil Pal Exclusive: स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया के जाने माने हास्य कलाकार और अभिनेता सुनील पाल ने जी मीडिया से खास बातचीत की. सुनील ने इस इंटरव्यू में कॉमेडी की दूनिया से लेकर कई मु्द्दों पर दिल खोलकर बात की. इस वीडियो में जानिए सुनील पाल की नजर में कौन है आतंकवादी और उन्होंने ऐसा किसे और क्यों कहा . देखिए वीडियो.