Sunil Pal Exclusive: स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया के जाने माने हास्यकलाकार और अभिनेता सुनील पाल ने जी मीडिया से खास बातचीत की. सुनील ने इस इंटरव्यू में कॉमेडी की दूनिया से लेकर कई मु्द्दों पर दिल खोलकर बात की. इस वीडियो में जानिए कैसे सुनील पाल के सबसे पसंदीदा किरदार रतन नूरा का जन्म हुआ और कैसे सुनील ने एक आम आदमी के नाम को कॉमेडी की दुनिया का एक जाना माना नाम बना दिया.