Double Decker Buses In Mumbai: मुंबई (Mumbai) की पहचान रहीं डबल-डेकर बसें (Double Decker Buses) आज से बंद हो गई. इन डीजल बसों की जगह नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. मुंबई की सड़कों पर ये डबल डेकर बसें कल अपने अंतिम सफर पर निकलेंगी. कल एक खास कार्यक्रम में इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, जिसके बाद इन्हें एक खास म्यूजियम में रखने के लिए भेज दिया गया. डीजल बसों की लाइफ 15 साल होती है, लेकिन ऐतिहासिक अहमियत के चलते इन्हें अब तक चलाया जा रहा था. हालांकि, अब इनकी जगह इलेक्ट्रिक बसें लाने का फैसला लिया गया है.