Train Ticket Transfer: हमारे साथ अक्सर ऐसा होता है कि त्योहारों पर या किसी खास मौके पर कही जाने के लिए हम अक्सर ट्रेन की टिकट तो करा लेते हैं लेकिन कुछ ही दिन बाद हमारा प्लान बदल जाता है और हम टिकट कैंसल करा देते है.. कैंसल करा देने से हमारे पैसे तो वापिस आ जाते हैं लेकिन टिकट कैंसलेशन के चार्ज भी देने पड़ते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने कंफर्म टिकट को कैंसल करने के बजाए आप किसी और जरुरतमंद शख्स को इसे ट्रांसफर कर सकते हैं. अब ये खास फायदा आप कैसे ले सकते हैं जान क्वेरी के आज के इस अंक में इसी बारे में चर्चा होगी...