Twin Cats Viral Video: शरारत करना इंसान का ही नहीं जानवरों का भी स्वभाव होता है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. कैसे दो बिल्लियां एक दूसरे की नकल उतार रही हैं. एक बिल्ली जैसा करती है दूसरी बिल्ली भी वैसा ही करती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को कपिल शर्मा के शो की चिंकी मिंकी की याद आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है