Umesh Pal Kidnapping and Murder Case: उमेश पाल अपहरण केस में आज 17 साल बाद फैसला आना है. प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट अतीक अहमद के खिलाफ फैसला सुना सकती है. इससे पहले ज़ी मीडिया ने उमेंश पाल और उनकी पत्नी से बात की. उमेश पाल की मां और पत्नी की मांग है कि उमेश पाल को मौत की ही सजा होनी चाहिए क्योंकि अगर उसे उम्रकैद भी हुई तो वह जेल से ही अपने आदमियों के जरिए उनकी और परिवार की हत्या करा देगा.