Kannauj Loksabha Election 2024: कन्नौज में मंगलवार को अखिलेश यादव के मंच से सपा नेता मनोज दीक्षित ने भाजपा सांसद सुब्रत पाठक का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोला. मनोज दीक्षित ने कहा, "मैं उन ब्राह्मणों में नहीं हूं, जो दब जाए। ब्राह्मणों का डर ये है कि खुलकर वोट दिया तो मुकदमा न लगे। शाम के 7 बजे वाले दारूबाज सांसद से बदला लेते रहो."