UP Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में अब यादव वोट बैंक की लड़ाई पोस्टर पर आ चुकी है. मोहन यादव vs अखिलेश यादव की लड़ाई अब पोस्टर में दिखाई पड़ रही है. भाजपा ने मोहन यादव को यादव बेल्ट में जैसे ही सक्रिय किया वैसे ही अखिलेश यादव ने उन पर टिप्पणी की इसके बाद बीजेपी दफ्तर के बाहर अखिलेश यादव को माफी मांगने के पोस्टर लगे दिखाई दे रहे हैं.