Advertisement
trendingVideos/uputtarakhand/india/up-uttarakhand1695445
Video ThumbnailPlay icon

चंदौली में पहली बार कोई किन्नर बना नगर पालिका चेयरमैन, मारपीट, हंगामा और बवाल भरी रही मतगणना

Chandauli Nagar Palika Chunav 2023: चंदौली के एकमात्र नगर पालिका परिषद कीकुर्सी का परिणाम काफी हंगामे भरा रहा. जहां एक तरफ विजय प्रत्याशी और समर्थकों पर मतगणना कक्ष के अंदर ही भाजपाइयों ने हमला बोला तो वहीं मतगणना केंद्र के बाहर किन्नर और समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा. आखिर में इनवेलिड वोटों की रिकाउंटिंग के बाद निर्दलीय उम्मीदवार सोनू किन्नर को विजेता घोषित किया गया. प्रमाण पत्र मिलने के साथ हंगामे भरी यह मतगणना पूर्ण हुई.

Advertisement