Watch Viral Video: वायरल वीडियो उत्तराखंड के चमोली का है. यहां वीशाल चट्टानें सीधे आकर रास्ता साफ कर रही JCB के ऊपर गिरे. इसके बाद JCB किसी खिलौने की तरह चट्टान के साथ गहरी खाई में समा गई. फिलहाल इस रोंगटे खड़े करने वाले मंजर को वहीं खड़े किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया. जो सोशल मीडिया पर इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है.