Vasant Panchami 2023: ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की उपासना का त्योहार बसंत पंचमी हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 26 जनवरी को है. कई जगहों पर इस पर्व को श्री पंचमी और सरस्वती पंचमी भी कहा जाता है. कहते हैं कि इस दिन से ही बसंत का मौसम शुरू हो जाता है. ज्ञान प्राप्ति के लिए इस दिन मां सरस्वती के पूजन के अलावा शुभ और मांगलिक कार्यों को शुरू करना भी शुभ माना जाता है. लेकिन अगर बसंत पंचमी के आराधक कुछ गलती कर दे तो मां सरस्वती उससे रुष्ट हो जाती हैं.