Katrina Kaif-Vicky Kaushal: नए साल के वेकेशन पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ निकल पड़े हैं. इस दौरान कैटरीना सफेद टॉप के साथ काली जींस और लंबे कोट और बूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, विक्की ने हल्के भूरे रंग की जैकेट और जूतों से सजी काली टी-शर्ट और जींस में अपना फैशनेबल लुक दिखाया. ब्लैक सनग्लासेस पहने ये जोड़ा हाथों में हाथ डाले चल रहा था. जिसका वीडियो सामने आया है.