Monkey Eating Pani Puri Video: शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा, जिसे पानी पुरी पसंद न हो, लेकिन गुजरात के टंकारा में कपिराज भी पानी पुरी के शौकीन निकले. यहां एक लंगूर रेहड़ी पर बैठकर पानी पुरी खाता दिखाई दिया. लंगूर का पानी पुरी खाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.