Bahraich Theft CCTV Video: बहराइच के थाना फखरपुर क्षेत्र में बिजली के सामान की दुकान से दिन दहाड़े गल्ले चोरी होने का वीडियो सामने आया है. अगर दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होता तो शायद किसी को पता भी नहीं लगता कि गल्ले से रुपये कहां गए. दुकानदार ने जब सीसीटीवी चेक किया तो उसमें एक युवक गल्ले से रुपये निकालते हुए देखा गया.