Red Sky: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लाल आसमान का वीडियो. बताया जा रहा है कि यह वीडियो चीन के पूर्वी बंदरगाह के शहर झोउशान का है, जहां आसमान के लाल हो जाने से लोग डर का माहौल बन गया. लोगों ने अपने मोबाइल से इस आसमान का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लाल आसमान के संबंध में वैज्ञानिकों का कहना है कि बंदरगाह शहर में प्रकाश के अपवर्तन और प्रकीर्णन से ऐसी घटनाएं हो सकती है. आप भी देखें ये खौफनाक वीडियो..