History Of Emoji: आज सोशल मीडिया पर चैटींग करते वक्त किसी पर गुस्सा आए, या प्यार आए, हंसी आए, या रोना. बात करने का मन हो या नहीं, लगभग आपके हर इमोशन के लिए सैकड़ों इमोजी उपलब्ध है. लेकिन हर दिन हर घंटे इन इमोजी का इस्तेमाल करते वक्त क्या आपके मन में सवाल आया कि आप जिस इमोजी का भर भर के इस्तेमाल कर रहे हैं इसका रंग और आकार ऐसा क्यों है.? क्यों इनका रंग पीला है या फिर कौन होगा वो शख्स जिसने इसे बनाने का सोचा होगा ? आपके सवाल हमे पता है और आपके इन्हीं क्वेरीस को मीटाने के लिए हम लेकर आए हैं जानक्वेरी का आज का अंक..