World Hindi Day 2023: आज पूरी दुनिया विश्व हिंदी दिवस मना रही है. लेकिन अभी अभी तो हमने एक और हिंदी दिवस मनाया था. अगर ये हिंदी दिवस है तो वो क्या था.? वो भी हिंदी दिवस ही था लेकिन राष्ट्रीय वाला, ये वाला हिंदी दिवस है अंतराष्ट्रीय वाला. अब आप पूछेंगे की दोनों में अंतर क्या है? अब अंतर जानने के लिए आपको इतिहास में जाना होगा...