Ramdev Statement on Indresh Kumar: आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बीजेपी पर बयान के बाद योग गुरु राम देव की प्रतिक्रिया सामने आई है. योग गुरु रामदेव ने कहा है कि बयानबाजी चलती रहेगी, राम सभी के हैं और राष्ट्र सभी का है. दरअसल इंद्रेश कुमार ने अपने एक बयान में कहा था कि 2024 में रामराज का विधान देखिये जिनमें राम की भक्ति थी उनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया और उन्हें 240 सीट पर ही रोक दिया.