सिकंदरबाद के बाद अब बुलंदशहर के ही शिकारपुर से अवैध शराब बेचने का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति खुले आम बाइक पर शराब बेचते हुए कैमरे में कैद हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
Trending Photos
बुलंदशहर: बुलंदशहर जिले के सिकंदरबाद के गांव जीतगढ़ी में 8 जनवरी को जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की जान चली गई थी. सीएम योगी ने मामले में NSA लगाने तक के आदेश दिए थे. प्रशासन ने भी कड़ी कार्रवाई का दावा किया था, लेकिन तमाम दावों के बीच शराब माफिया सरेआम शराब की बिक्री कर सिस्टम को मुंह चिढ़ा रहे हैं. सिकंदरबाद के बाद अब बुलंदशहर के ही शिकारपुर से अवैध शराब बेचने का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति खुले आम बाइक पर शराब बेचते हुए कैमरे में कैद हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
आरोपी गिरफ्तार
6 लोगों की मौत के 3 दिन के अंदर सामने आए इस वीडियो ने प्रशासन की सख्ती पर तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो तुरंत पूरा पुलिस का अमला एक्टिव मोड में आ गया और जल्द ही पुलिस ने आरोपी शराब के सौदागर को ढूंढ़ निकाला और गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने शराब की 25 बॉटल और बाइक बरामद की है. आरोपी का नाम आकाश चौहान है. आकाश ठेके से शराब खरीदकर लाता था और दूर के क्षेत्रों में उसे ज्यादा दाम पर बेच देता था.
वीडियो में क्या है ?
वायरल हो रहे वीडियो में आकाश चौहान शिकारपुर नगर में खुलेआम बाइक पर शराब बेच रहा था. वीडियो में शराब का एक पौव्वा 100 रुपये में बेचा जा रहा था. रेट को लेकर आकाश की खरीदारों से बहस भी होती है तभी वहां खड़ा एक शख्स यह वीडियो बना लेता है और सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है.
WATCH LIVE TV