यमुना सिटी में बनेगा साइंस पार्क और हेरिटेज गैलरी, इंटरनेशनल लेवल की होंगी सुविधाएं
इस साइंस पार्क में 3 D थिएटर भी बनाए जाने की योजना है. इसके साथ ही यहां डिजिटल तारामंडल की सुविधा भी होगी, जिसमें सभी ग्रहों को देखा जा सकेगा. साइंस पार्क में ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा.
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की प्रगति के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए सरकार आए दिन नई योजनाएं लागू करती है. हाल ही में सीएम ने लोगों को रोजगार देने के लिए नोएडा में फिल्म सिटी बनाने का भी ऐलान किया है. वहीं इसके साथ यमुना विकास प्राधिकरण यमुना सिटी में म्यूजियम और साइंस एंड टेक्नोलॉजी हेरिटेज गैलरी बनाने की तैयारी कर रहा है. यह पार्क दिल्ली के नेशनल साइंस सेंटर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.
गोवा में छुट्टियां मनाने जाएं तो याद रखें: जब पूरा देश आजाद था, तब भी गुलाम थे बिंदास बीच
साइंस स्टूडेंट्स के बीच होगा आकर्षण का केंद्र
सांइस और म्जूजियम पार्क बनने के बाद यह देशभर के साइंस स्टूडेंट्स के बीच आकर्षण का केंद्र होगा. यहां साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को रिसर्च करने का भी मौका मिल सकेगा. यमुना प्राधिकरण में क्लस्टर बनाकर विकास कार्य किए जा रहे हैं. बता दें कि पहले ही शहर में हैंडीक्राफ्ट पार्क टॉय सिटी, अपैरल पार्क और फर्नीचर पार्क को विकसित करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए कई कंपनियों को जमीन भी आवंटित कर दी गई है. अब इस क्रम में साइंस पार्क का नाम भी शामिल हो गया है.
प्रकृति का अनोखा रूप: शख्स की मधुर आवाज सुन चिड़िया हो गई मोहित, साथ में लगाए सुर, देखें Video
साइंस पार्क में होंगी ये सुविधाएं
इस साइंस पार्क को बनाने का उद्देश्य यह है कि छात्र-छात्राएं मनोरंजन के साथ-साथ कई चीजें भी सीख सकें. इस साइंस पार्क में 3 D थिएटर भी बनाए जाने की योजना है. इसके साथ ही यहां डिजिटल तारामंडल की सुविधा भी होगी, जिसमें सभी ग्रहों को देखा जा सकेगा. साइंस पार्क में ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा. इसमें विज्ञान से संबंधित फिल्में दिखाई जाएंगी.
UP Film city: 6 कोर्स में युवाओं को ट्रेनिंग, 70 फीसदी प्लेसमेंट की गारंटी देगी सरकार
बताया जा रहा है कि इसमें विश्व स्तर की ऐसी सुविधाएं दी जाएंगी जिससे स्टूडेंट्स में साइंस के प्रति जागरूकता फैल सके. इसमें कोई शक नहीं है कि सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से यमुना प्राधिकरण बहुत जल्द एक बड़ा एजुकेशन हब भी बन जाएगा.
नशे में धुत शख्स ने हॉस्पिटल के बाहर जमकर किया हंगामा, देखें Video
WATCH LIVE TV