खुद को जिंदा साबित करने के वाले बुजुर्ग की शिकायत के मामले में सीएम योगी आदित्यानाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
राजेश मिश्र/मिर्जापुर: खुद को जिंदा साबित करने के वाले बुजुर्ग की शिकायत के मामले में सीएम योगी आदित्यानाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि मिर्जापुर के डीएम कार्यालय के सामने एक बुजुर्ग 'साहब मैं जिंदा हूं, साहब मैं आदमी हूं भूत नहीं' वाला पोस्टर लिए अपने जिंदा होने का सबूत दे रहा है.
बुजुर्ग ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से खुद को जिंदा बताने का संघर्ष कर रहा है. उसने बताया कि जमीन के लिए परिजनों से मिलकर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने खतौनी में उसे मृतक घोषित कर दिया है. कागज पर उसे मृतक दिखा कर जमीन परिजनों के नाम कर दी गई है. जिलाधिकारी कार्यालय के सामने खुद को जिंदा होने का प्रमाण देने के लिए बैनर लेकर बुजुर्ग एक बार फिर न्याय की आशा में बैठकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है.
VIDEO: टाइगर की ताकत पर संदेह नहीं करते! अकेले दम पर कार से अलग किया बंपर
मामला सदर तहसील के अमोई गांव निवासी 56 वर्षीय भोला सिंह का है. वह डीएम कार्यालय के सामने हाथों में खुद के जिंदा रहने का बैनर लेकर बैठा. मामला मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बुजुर्ग भोला सिंह का कहना है कि उन्हें राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने मृतक बताकर उनके हिस्से की जमीन भाई राज नारायण के नाम कर दी गई. बार-बार शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
यूपी के मदरसों में रुकेगी मनमानी, 'मानव सम्पदा पोर्टल' पर ऑनलाइन होगा शिक्षकों का पूरा ब्योरा
इस बारे में जब उप जिला अधिकारी गौरव श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला दो पहले ही उनके पास आया है. उनका कहना है कि इस मामले में जांच कर पीड़ित के साथ न्याय किया जाएगा. वहीं मीडिया में बुजुर्ग का वीडियो आने के बाद सीएम योगी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले में तुरंत कार्यवाही करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.
WATCH LIVE TV