विशाल सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार रोजगार के क्षेत्र में काम कर रही है. सरकारी विभागों में भर्तियों के अलावा स्वरोजगार पर भी ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा / MGNREGA) के जरिए भी लोगों को रोजगार देने की सार्थक कोशिश की जा रही है. अब सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले  मनरेगा के तहत 46 हजार नए कर्मियों को तैनात करने का फैसला लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM योगी का तोहफाः यूपी में दोगुना हुआ मनरेगा का सालाना बजट,17 सरकारी योजनाओं का भी मिलेगा लाभ


25 हजार महिलाओं की होगी तैनाती
सरकार मनरेगा के जरिए महिलाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है. 46 हजार में से 25 हजार महिलाओं को मनरेगा के जरिए रोजगार मिलेगा. खास बात है कि महिलाओं को मेट बनाए जाएगा. मेट का काम मनरेगा में शामिल कर्मचारियों की हजिरी और कार्य की रिपोर्ट रखने की होती है. मेट को 7200 रुपये हर महीन दिए जाएंगे. 


अगर Tejas Express में कर रहे हैं सफर और घर में हो गई चोरी तो सरकार देगी मुआवजा

21 हजार रोजगार सेवकों की होगी तैनाती 
25 हजार महिला मेट के अलावा 21 हजार रोजगार सेवकों की तैनाती भी की जाएगी. इन रोजगार सेवकों को 6 हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे. जैसा आपको पता होगा कि रोजगार सेवकों का काम अपने ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूरों की मांग पर काम उपलब्ध कराना होता है. इसके अलावा वे ही ग्राम पंचायत और ब्लॉक के अफसरों से तालमेल कर मजदूरों को भुगतान कराते हैं. 


मिलिए डॉ. शाहीन जाफरी से, रूढ़िवादी सोच को हराकर बनीं संस्कृत विदुषी, Govt कॉलेज में इसी विषय की HOD


दोगुना हुआ मनरेगा का बजट 
उत्तर प्रदेश में लगातार मनरेगा स्कीम के जरिए पैसे खर्च किए जा रहे हैं. सीएम योगी ने मनरेगा के बजट को 85 सौ करोड़ सालाना से बढ़ाकर 15 हजार करोड़ करने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल उत्तर प्रदेश सरकार ने  सबसे ज्यादा 85 लाख परिवारों के एक करोड़ चार लाख 70 हजार से ज्यादा श्रमिकों को मनरेगा के तहत काम दिया


WATCH LIVE TV