पवन सेंगर/लखनऊ: देश के दो राज्‍यों की सरकारें कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए किए गए कार्यों के कारण देश और दुनिया में चर्चा में हैं. पहली उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार और दूसरी दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार. कोविड से निपटने के दमदार प्रबंधन के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार की जम कर तारीफ की है तो वहीं, दिल्‍ली और महाराष्ट्र में कोरोना से बदतर हुए हालात को लेकर पहले हाई कोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार के रवैये पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र, केरल और खासकर दिल्ली में पिछले 2 हफ्तों में हालात काफी बिगड़े हैं. अगर सावधानी नहीं बरती गई तो दिसंबर में स्थिति बहुत बुरी हो सकती है. न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने कोविड-19 की स्थिति को खराब करने के लिए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने 27 तारीख तक सभी राज्य सरकारों को रिपोर्ट पेश करने को कहा है, जिसमें संक्रमण को रोकने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों, उठाए जाने वाले कदमों व केंद्र सरकार से वांछित मदद की जानकारी देना होगी.


VIDEO: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, जूते और चप्पल
 
WHO यूपी के कोविड कंट्रोल मॉडल की तारीफ कर चुका है
कोरोना से निपटने की सबसे दमदार और सफल रणनीति लागू कर दुनिया के सामने मिसाल पेश कर चुकी योगी सरकार ने एक बार फिर कोरोना को मात देने के लिए कमर कस ली है. दिल्‍ली के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी से सटे यूपी के जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एक बार फिर कोरोना से लड़ाई की कमान खुद संभालते हुए प्रशासन और स्‍वस्‍थ्‍य विभाग के साथ पुलिस अधिकारियों को भी जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. दिल्ली से सटे यूपी के जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई गई है. इन जिलों में कोरोना टेस्टिंग क्षमता और कोविड अस्‍पतालों की संख्या बढ़ाने के साथ कॉन्टैक्‍ट ट्रेसिंग भी तेज कर दी गई है.


कोरोना काल में इनकम और सेहत एक साथ!, जानिए योग से कैसे कर सकते हैं मोटी कमाई
 
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग का बन रहा रिकॉर्ड
बीते 21 नवंबर को प्रदेश में 1.75 लाख टेस्ट किए गए थे. यूपी में इस साल 23 मार्च को कोरोना टेस्टिंग शुरू हुई थी, तब सिर्फ 72 टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता और संसाधन उपलब्ध थे. बीते 8 महीने में यूपी ने 72 टेस्ट प्रतिदिन से 1.75 लाख कोविड टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता हासिल कर ली है. साथ यूपी देश में सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग करने वाला राज्य भी है. इस खबर को लिखने तक उत्तर प्रदेश में 1.80 करोड़ कोविड सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है.


घर में घुसे चोर की किस्मत ने दिया धोखा, पकड़ा गया तो हुआ हाल ऐसा, देखें VIDEO
 
PM कर चुके हैं योगी सरकार के कोविड प्रबंधन की तारीफ
पीएम नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर और सोनभद्र में 'हर घर नल का जल' प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के दौरान सीमित संसाधनों में कोरोना से लड़ाई और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम की दिल खोलकर प्रशंसा की थी. पीएम ने कहा, "योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना काल के दौरान भी विकास कार्यों की रफ्तार धीमी नहीं होने दी है. यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है. इस संकट की घड़ी में भी प्रवासियों को घर पहुंचाने के साथ-साथ उनको रोजगार उपलब्ध कराया. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम बधाई की पात्र है."
 
कोविड से निपटने के लिए योगी सरकार ने की है बड़ी तैयारी
योगी सरकार ने कोरोना से लड़ाई के लिए राज्य में कुल 674 कोविड अस्पताल तैयार किए गए हैं. इन अस्पतालों में बिस्तरों की कुल उपलब्धता 1.57 लाख है. राज्य के सभी 75 जिलों में आईसीयू बेड वाले कम से कम एक या एक से अधिक लेवल-2 कोविड अस्पताल तैयार हैं.


WATCH LIVE TV