योगी सरकार निराश्रित और बेसहारा गोवंश के संरक्षण और उनकी समस्या के निराकरण के लिए 16 जिलों में 20 गौसंरक्षण केंद्रों की स्थापना करेगी. हर संरक्षण केंद्र की स्थापना के लिए 60 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) प्रदेश में निराश्रित और बेसहारा गोवंश के संरक्षण और उनकी समस्या के निराकरण के लिए 16 जिलों में 20 गौसंरक्षण केंद्रों की स्थापना करेगी. शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में ये जानकारी दी गई.
12 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत
इसके लिए सरकार द्वारा 12 करोड़ रुपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय साल में स्वीकृत की गई. इस धनराशि में इटावा, कानपुर देहात, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, झांसी, बांदा में एक-एक गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी. हर संरक्षण केंद्र (Protection Center) की स्थापना के लिए 60 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है.
आवश्यक दिशा-निर्देश जारी
बयान के अनुसार, इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा निदेशक प्रशासन और विकास पशु पालन विभाग को शासनादेश जारी करते हुए गौ सरंक्षण केंद्रों की स्थापना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए.
विशेषताओं और मानक के अनुसार होगा गुणवत्तापूर्ण काम
जारी हुए इस शासनादेश में कहा गया है कि निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता निर्विवाद रूप से सुनिश्चित कर ली जाए. कार्यदायी संस्था द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित विशेषताओं और मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादित कराया जाएगा.
खुशखबरी! मिशन रोजगार के तहत सीएम योगी 19 जनवरी को बांटेंगे नियुक्ति पत्र
WATCH LIVE TV