अखिलेश के 'स्मार्ट फोन योजना' पर योगी ने गिराई गाज!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand324745

अखिलेश के 'स्मार्ट फोन योजना' पर योगी ने गिराई गाज!

योगी सरकार के यूपी की सत्ता में आए एक महीना पूरा हो चुका है. इस दौरान योगी ने जनहित में ताबड़तोड़ फैसले भी लिए. पिछले दिनों समाजवादी पेंशन योजना को खारिज करने के बाद अब खबर आ रही है कि वह अखिलेश की सबसे लोकप्रिय 'स्मार्ट फोन योजना' को भी खत्म करने जा रहे हैं. हालांकि अभी इस फैसले की कोई आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है. 

अखिलेश के 'स्मार्ट फोन योजना' पर योगी ने गिराई गाज!

लखनऊ : योगी सरकार के यूपी की सत्ता में आए एक महीना पूरा हो चुका है. इस दौरान योगी ने जनहित में ताबड़तोड़ फैसले भी लिए. पिछले दिनों समाजवादी पेंशन योजना को खारिज करने के बाद अब खबर आ रही है कि वह अखिलेश की सबसे लोकप्रिय 'स्मार्ट फोन योजना' को भी खत्म करने जा रहे हैं. हालांकि अभी इस फैसले की कोई आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है. 

1.4 करोड़ युवाओं ने कराया था पंजीकरण

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने चुनाव घोषणा पत्र में युवाओं को स्मार्ट फोन देने की योजना को शामिल किया था. करीब 1.4 करोड़ लोगों ने इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिसमें सबसे ज्यादा युवा हैं. इस योजना के तहत हर किसी को मुफ्त में फोन देने की बात है. अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव सरण ने बताया है कि इस योजना को खत्म किया जा रहा है और पंजीकरण बंद हो गए हैं. ऑनलाइन आवेदन भी बंद कर दिया गया है. 

भाजपा ने दर्ज कराई थी शिकायत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार नहीं चाहती है कि ये योजना आगे भी जारी रहे. हालांकि इसके पीछे कोई ठोस वजह देने से सरकार बच रही है. साल 2016 के अक्टूबर में अखिलेश सरकार ने इस योजना को ये कहते हुए हरी झंडी दी थी कि ये योजना डिजिटल इंडिया की ओर एक अच्छा कदम है. भाजपा ने इस योजना के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.

Trending news